रोहतक : केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. सिंह ने कहा कि हुड्डा अभी सीबीआई के तीन केस में फंसे हुए हैं. पहले अपने सीबीआई के केस से तो निपट लें, फिर वह उनसे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी की गत 25 दिसंबर को सांपला में हुई रैली में केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. फिलहाल इस सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक हैं. बीरेंद्र सिंह की इच्छा पर हुड्डा ने उन्हें केंद्रीय मंत्री पद व राज्यसभा से इस्तीफा देने की चुनौती दे डाली थी. इस पर अब बीरेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आपको बता दें कि हरियाणा के दोनों जाट नेता आपस में रिश्तेदार भी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह ने वर्षों पुराने कांग्रेस से रिश्ते तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.रविवार को रोहतक में एक स्कूल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने हुड्डा की चुनौती स्वीकार की. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा तो वह दे देंगे. अच्छी राजनीति में यह परंपरा भी होनी चाहिए.लेकिन हुड्डा अभी सीबीआई के तीन केस में फंसे हुए हैं. वह कभी चुनाव लड़ने के लायक ही नहीं रहेंगे तो वह किसके सामने चुनाव लड़ेंगे. अगर गलती से हुड्डा चुनाव जीत भी जाएं और फिर सजा हो जाए तो फिर दोबारा उन्हें चुनाव लड़ना पडे़गा. इसलिए हुड्डा अभी अपने सीबीआई के केस ठीक कराकर आएं. हुड्डा अगर लायक रहे, साफ सुथरे रहे तो फिर वे भी चुनाव के लिए तैयार हैं.