क्या सच में लालू यादव के वार्ड में जेल अधिकारियों ने मारा छापा ?

क्या सच में लालू यादव के वार्ड में जेल अधिकारियों ने मारा छापा ?
Share:

रांची: रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर न्यायिक हिरासत में रिम्स अस्पताल में उपचाररत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के वार्ड की केवल औपचारिक जांच की थी न कि वहां कोई रेड मारी की थी.

लोकसभा चुनाव: राजद ने कांग्रेस को दिखाई आँख, कहा -हैसियत के हिसाब से सीट मांगो

बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी एवं उनके अन्य सहयोगियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के वार्ड और कक्ष की जांच की गई थी, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है. इस बीच रांची सदर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा है कि शनिवार को राजद सुप्रीमो के वार्ड की जांच औपचारिक जांच थी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव: जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेकां का चुनाव अभियान शुरू

उन्होंने आगे कहा कि जांच के साथ ही जेल के अफसर यह भी देखना चाहते थे कि जेल के मैनुअल का भी पालन हो रहा है कि नहीं. उल्लेखनीय है कि स्थानीय मीडिया के एक वर्ग ने खबर चलाई थी कि रिम्स में लालू यादव के वार्ड में छापेमारी की कार्यवाही की गई थी. जेल एवं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वार्ड की जांच में कोई गैर-कानूनी चीज बरामद नहीं की गयी है.

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: क्या ऐन मौके पर प्रियदर्शनी राजे पर दांव लगाएगी कांग्रेस ?

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भरा नामांकन

महागठबंधन में हर कोई बनना चाहता है पीएम, चुनाव बाद पता नहीं क्या होगा - अरुण जेटली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -