चेन्नई: साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता दग्गुबत्ती वेंकटेश 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वेंकटेश कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसलिए इन्हें 'विक्ट्री वेंकटेश' के नाम से भी पहचाना जाता है. वेंकटेश के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.
दग्गुबत्ती की पहली फिल्म 'प्रेम नगर' 11 वर्ष की आयु में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. वर्ष 1986 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कलियुगा पांडवुलु' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 30 वर्ष के फिल्मी करियर में उन्हें 72 फिल्में करने का अवसर मिला. वेंकटेश ने तेलुगु सिनेमा के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
बॉलीवुड में करिश्मा कपूर के साथ उनकी फिल्म 'अनाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इस फिल्म के एक सीन में वेंकटेश अनजाने में करिश्मा की मांग भर देते हैं. तकदीरवाला में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया. किन्तु वेंकटेश का करियर बॉलीवुड में अधिक लंबा नहीं रहा. आपको बता दें कि फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से उन्हें 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
इस फिल्म क्रिटिक से सलमान ने आधी रात फोन कर 'दबंग 3' के लिए मदद मांगी, जानिए क्या है माजरा?
इस बॉलीवुड कपल की संगीत सेरेमनी पर बनेगी वेब सीरीज, 2020 में होगी स्ट्रीमिंग
मरजावा स्टार तारा सुतारिया का लेटेस्ट लुक आया सामने, यहाँ देखे स्टाइलिश अवतार