टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन कोटला के लिए आज का दिन बहुत ही 'खास' हैं. उनके फैंस इसी इंतज़ार में हैं कि वह अपने घरेलू मैदान पर कुछ ना कुछ तूफानी ज़रूर करेंगे. और तूफानी हो भी क्यों ना, आज उनका बर्थडे जो ठहरा. विराट ब्रिगेड का यह धुरंधर 5 दिसंबर को 32 साल का हो गया. टीम को इसी बात का इंतज़ार है कि दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही श्रीलंका की आखिरी जोड़ी टूटेगी, धवन और मुरली विजय की सलामी जोड़ी भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरेगी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले शिखर धवन के लिए अपने बल्ले का मुंह खोलने का यह बेहतर मौका है. बहन की शादी की वजह से नागपुर टेस्ट से बाहर रहे धवन कोलकाता में मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक से चूक (94 रन) से गए थे. और अब उनके लिए दिल्ली टेस्ट में जोरदार वापसी का शानदार चांस है. चार साल पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन के बल्ले का कमाल पूरी दुनिया ने देखा था. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ 85 गेंदों पर शतक ठोका, बल्कि टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला.
डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक :
1. 85 गेंद- शिखर धवन (भारत), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2013
2. 93 गेंद- ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज), विरुद्ध द. अफ्रीका, केपटाउन 2004
3. 105 गेंद- मैट प्रायर (इंग्लैंड), विरुद्ध वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स 2007
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
सिंह ब्रदर्स ने सराहा कपिल शर्मा का काम