जब रम लेकर इस्लामाबाद पहुंचे बिशन सिंह बेदी, अधिकारी करने लगे सैल्यूट

जब रम लेकर इस्लामाबाद पहुंचे बिशन सिंह बेदी, अधिकारी करने लगे सैल्यूट
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का नाम विश्व के दिग्गज स्पिनरों में शुमार है. 70 के दशक में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बेदी को क्रिकेट जगत में बेहद ही इज्जत के साथ देखा जाता है. अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बेदी ने भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए खुद को भाग्शाली बताया. नई दिल्ली में आयोजित हुए 2017 टाइम्स लिट फेस्ट के दौरान बिशन सिंह बेदी ने कुछ रोचक किस्से भी बताए. उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक बार वह रम लेकर इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे और वहां उन्हें कस्टम अधिकारियों ने चेकिंग करने के बजाय सैल्यूट कारन शुरू कर दिया था.

बेदी ने उस रोचक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि, 'हम पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. मेरे पास रम थी, ये टीम के अन्य लोगों को पता था और वो इस बात से चिंतित भी थे लेकिन पाकिस्तान में मैं बिशन सिंह बेदी हूं. एयरपोर्ट पर मेरे फैन्स आए जिनमे कुछ कस्टम अधिकारी भी शामिल थे उन्होंने मुझे चेक करने के बजाए सैल्यूट किया. अब आप ही मुझे बताओ कि ऐसा किस देश में होगा?'

बेदी ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने को लेकर कहा कि, 'मुझे क्रिकेट खेलने पर बहुत गर्व महसूस होता है. इस खेल ने मुझे मानवता से जुड़ने का भी मौका दिया था. अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मैं पॉलिटिक्स में जाता और राजनेता होता, लेकिन राजनीति कुछ ऐसी चीज है जो मैंने कभी नहीं की. मैं राजनीतिक रूप से बहुत उन्मुख व्यक्ति नहीं हूं. ईमानदारी से बताऊं तो मैं नेताओं से बहुत सावधान रहता हूं, लेकिन मैं शशि थरूर को काफी पसंद करता हूं.'

बताते चलें कि बेदी ने अपने करियर के दौरान कुल 67 टेस्ट मैच खेले थे जिसमे उन्होंने 266 विकेट लिए थे. साथ ही उन्होंने 22 मैचों में कप्तानी भी की थी.

 

सचिन-कोहली की राह चल रहा ये खिलाड़ी

भारत से हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कोच

स्नूकर स्वर्ण पदक हुआ पंकज आडवाणी के नाम

300 विकेट को 600 में बदलना चाहता हूँ : अश्विन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -