रोज करेले का जूस पीने से पेट तो साफ रहता ही है साथ ही कई तरह की बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर करेले के सेवन से किन-किन बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है.
सर्दी में होने वाले फंगल इन्फेक्शन को इस तरह रोकें, वरना हो सकती है ये परेशानी
यह है अनगिनत फायदे
हम आपको बता दें रोजाना एक गिलास करेले का जूस पीने से लीवर मजबूत होता है। इसके अलावा यह लीवर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और पोषण प्रदान करता है। करेले का सेवन करने से लीवर की तमाम बीमारियां दूर रहती हैं। इसी के साथ हम आपको दें करेले से घुटने के दर्द से भी राहत पाई जा सकती है। इसके लिए करेले को हल्का सा भून लें और इसको कॉटन में बांध लें। इसके बाद इसे घुटने पर लगाएं।
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं कभी न करें ये काम
और भी है कई फ़ायदे
इसी के साथ घाव भरने के लिए करेला काफी उपयोगी साबित होगा। इसके लिए करेले की पत्तियों को घाव पर पीस कर लगाएं। इसके लिए करेले की पिसी हुई पत्तियों को हल्का सा गर्म कर लें और फिर घाव पर लगाकर पट्टी बांध लें। वही हम आपको दें करेले से घुटने के दर्द से भी राहत पाई जा सकती है। इसके लिए करेले को हल्का सा भून लें और इसको कॉटन में बांध लें। इसके बाद इसे घुटने पर लगाएं।
गले की खराश से हो सकते हैं ये इन्फेक्शन, तुरंत करें ठीक
इस तरह से करें 'हरे चने' का प्रयोग आपके स्वास्थ को होंगे कई लाभ
पाचन से लेकर पुरुषों की कई बीमारियों में फायदेमंद है 'रोस्टेड चने'