करेला करता है आपकी आँखों की इस बिमारी को दूर

करेला करता है आपकी आँखों की इस बिमारी को दूर
Share:

ये तो आप जानते ही हैं रतौंधी आंखों की एक बीमारी है जिससे रातों को दिखना बंद हो जाता है,. जिन्हें ये बीमारी होती हैं उनके लिए ये बड़ी मुसीबत होती है. इस रोग के रोगी को दिन में तो अच्छी तरह दिखाई देता है, लेकिन रात के वक्त इन्हें क्कुह दिखाई नहीं देता. आपको बता दें, रोगी की आँखों की जाँच के दौरान पता चलता है कि आँखों का कॉर्निया सूख-सा गया है और आई बॉल धुँधला व मटमैला-सा दिखाई देता है. इसमें उपतारा (आधरिस) महीन छिद्रों से युक्त दिखता है तथा कॉर्निया के पीछे तिकोनी सी आकृति नजर आती है. इसी के साथ आँखों से सफेद रंग का स्त्राव भी होने लगता है.

अगर ऐसी बीमारी आप में से भी किसी को है तो इस बिमारी से निपटने के लिए आपको रोजाना करेला खान चाहिए. करेले के रस में पिसी काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं. यह लेप आंखों के बाहरी हिस्से पर लगाने से रतौंधी की बीमारी दूर होती है. बता दें, इसमें विटामिन ए अधिक होने के कारण यह आंखों की रोशनी के लिए बहुत अच्छा होता है. 

जिन लोगों को रतौंधी की बीमारी होती है उन्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसके पत्तों के रस का लेप थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर लगाना चाहिए. रतौंधियों में शाम होते ही अचानक दिखना बंद हो जाता है और जैसे ही सुबह सूरज निकलता है आंखें बिल्कुल सामान्य हो जाती है. रतौंधी में करेले का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. करेले में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पायी जाती है. जिस कारण इसका इस्तेमाल शरीर में मॉस्चर बनाये रखता है.

नाईट शिफ्ट में करते हैं काम तो पहुंचा रहे हैं दिल को खतरा

ज्यादा वजन आपके बच्चे को बना सकता है अस्थमा का रोगी

जीरा खाएं और अनेक बिमारियों को दूर भगाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -