एटीएम से आसानी से निकलेगा 200 का नया नोट

एटीएम से आसानी से निकलेगा 200 का नया नोट
Share:

नई दिल्ली : सरकार ने 200 रुपये का नया नोट बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन इसकी तारीख अभी निश्चित नहीं की है. लेकिन यह नया नोट जल्द ही बाजार में आ जाएगा. आपको बता दें कि इस नए नोट का आकार भी ऐसा है कि यह मौजूदा एटीएम से आसानी से निकाला जा सकेगा.

बता दें कि सरकारी सूत्रों के अनुसार बाजार में दो हजार रुपये के नोटों की जमाखोरी हो रही है इस कारण इसकी कमी महसूस की जा रही है. सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि 2000 के नोटों की छपाई तय संख्या के हिसाब से हुई है और आगे भी जरूरत के अनुसार ही छपाई की जाएगी. इसलिए 200 रुपए के नोटों की छपाई जोरों से चल रही है. प्रयास यह है कि 200 रुपए के इन नोटों को बाजार में लाए जाने के बाद इनकी कोई कमी नहीं हो.

उल्लेखनीय है कि इन 200 रुपए के नोटों को इस आकार में छापा गया है कि देश भर के सवा दो लाख से ज्यादा एटीएम से इनकी निकासी आसानी से हो सकेगी.स्मरण रहे कि 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने के समय सभी एटीएम को चरणबद्ध तरीके से रिकैलिब्रेट करना पड़ा था इस कारण एटीएम लम्बे समय तक चालू नहीं हो पाये थे.

यह भी देखें

पुराने नोटों की गिनती अभी भी जारी है : उर्जित पटेल

दो हजार के नोट की छपाई के मुद्दे पर मौन रहे जेटली

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -