बीजेपी और महिला आयोग नरेश अग्रवाल पर एक्शन लें- अखिलेश

बीजेपी और महिला आयोग नरेश अग्रवाल पर एक्शन लें- अखिलेश
Share:

दिल्ली : समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल को लेकर बयानबाजी का दौर फ़िलहाल तो लगता है शुरू ही हुआ है. जिससे बीजेपी भी थोड़ा असहज महसूस कर रही है. बीजेपी में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल ने कुछ ऐसा बयान दिया कि वह हर किसी के निशाने पर आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा की है और बीजेपी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

मंगलवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.''


दरअसल, सोमवार शाम को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डांस करने वालों की वजह से सपा में मेरा राज्यसभा का टिकट काटा गया. उनके इस बयान से पार्टी के लिए कुछ देर के लिए असहज स्थिति हो गई. वही बीजेपी की महिला नेताओं विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध दर्ज कराया है. जिसके बाद संदीप पत्र को बीजेपी की और से सफाई देनी पड़ी थी. 

अजगर-नरेशों का 2G नेटवर्क हर जगह कामयाब है- कुमार विश्वास

स्मृति, रूपा, जया और सुषमा को नरेश अग्रवाल से एतराज

ग्वालियर के महाराजा और कुशल राजनीतिज्ञ माधवराव सिंधिया का आज जन्मदिवस

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -