नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 की मतगणना के तहत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रूझान आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी दलों का खेमा उत्साहित है। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जश्न मनाने में लगे हैं। जीत के जश्न के दौरान कहीं कार्यकर्ता रंगों में सराबोर हैं तो कहीं वे एक दूसरे पर फूल डाल रहे हैं इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे को शुभकामनाऐं देते हुए मिठाई भी खिला रहे हैं।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम करीब 4.30 बजे पत्रकारों को पार्टी कार्यालय में संबोधित करेंगे। तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की प्रेस काॅन्फ्रेंस भी शाम करीब 5 बजे आयोजित की गई है। मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों को संबोधित करेंगे। उत्तरपदेश विधानसभा चुनाव के बाद दोनों दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली यह प्रेस काॅन्फ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण होगी।
यूपी में दो गलत फैसलों से पंक्चर हुई साइकिल
मोदी-अमित की चाणक्य नीति....परिवर्तन यात्रा से हुआ यूपी में परिवर्तन
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीछे, साइकल को ले डूबा राहुल का हाथ