नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलानव कर दिया है। पार्टी ने सपा से बीजेपी में आए दोनों पूर्व सांसदों पर दांव लगाया है। बीजेपी ने चार राज्यों की चार विधान सभा सीटों के लिए भी नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ओजस्वी मांडवी, केरल के पाला से हरि एन, त्रिपुरा के बधरघाट से मिमि मजूमदार और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से युवराज सिंह विधान सभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
यूपी में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सुरेंद्र नागर और संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश से हमीरपुर के विधायक अशोक चंदेल को उम्र कैद की सजा सुनाये जाने जबकि राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर और संजय सेठ के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीटों पर उप चुनाव होना है। भाजपा ने सपा छोड़कर पार्टी में आने वाले सुरेंद्र नागर और संजय सेठ पर दांव लगाया है।
वहीं हमीरपुर में युवराज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरेंद्र नागर, संजय सेठ और युवराज सिंह के नाम की घोषणा की। युवराज सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वह बांदा से कांग्रेस के विधायक और सपा से एमएलसी रह चुके हैं। यह सीट क्षत्रिय समाज के अशोक सिंह चंदेल की वजह से खाली हुई है इसलिए भाजपा ने क्षत्रिय समाज से ही उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि संसद सत्र के दौरान ही बीजेपी ने सपा में तगड़ी सेंध लगायी थी।
आरएसएस की नजर बंगाल पर, संघ प्रमुख ने दिया कार्यकर्ताओं को यह मंत्र
जम्मू-कश्मीर: बीजेपी के अलावा कोई दल सक्रिय नहीं, नजरबंद हैं विपक्षी नेता
कांग्रेस में ही रहेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा या होंगे बाहर, आज होगा बड़ा फैसला