इस कारण फिर टली अमित शाह और अनुप्रिया पटेल के बीच होने वाली बैठक

इस कारण फिर टली अमित शाह और अनुप्रिया पटेल के बीच होने वाली बैठक
Share:

लखनऊ : प्रदेश में भाजपा की उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा से सीटों के तालमेल पर बुधवार को प्रस्तावित बातचीत नहीं हो सकी। पाकिस्तान से भारत के तनावपूर्ण संबंधों के चलते भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने अपनी यह बैठक स्थिति सामान्य होने तक के लिए टाल दी है। इसी कारण से अपना दल ने लखनऊ में 28 फरवरी को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी टाल दी है।

वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा- मुझे सेना और पीएम मोदी पर गर्व 

फिलहाल ऐसी है स्तिथि 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपना दल ने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। पार्टी ने भाजपा को 20 फरवरी तक अपने मुद्दे का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया था। पार्टी ने समाधान न मिलने पर अपनी अलग राह पकड़ने की धमकी तक दी थी। इसी बीच अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात भी कही गई। पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। 

भारत-पाक तनाव के बीच फिर टली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

आगे ऐसी हो सकती है स्तिथि 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव के मौजूदा समीकरणों में भाजपा के किसी साथी का उससे दूर होना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। यही कारण है कि पार्टी ने अपने सहयोगियों को मना लेने की बात कही थी। अनुप्रिया पटेल की अमित शाह की मुलाकात को इसी सिलसिले में देखा जा रहा था। माना जा रहा है कि अपना दल इस चुनाव में अपने लिए तीन सीटें मांग रही है। वर्ष 2014 में उसने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। इसके पूर्व भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी अपनी नाराजगी जताई थी, लेकिन अंततः दोनों ने महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी।

युद्ध की आशंकाओं के बीच बोले इमरान 'इस मुद्दे को शांतिपूर्वक वार्ता करके सुलझाना होगा'

आतंकवाद पर सेना की कार्रवाई कश्मीर में हो या पाक में, बिलकुल सही : पासवान

अपनी ताकत दिखाने के लिए भारत में खाली जगहों पर गिराए बम : पाक आर्मी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -