भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आतंकी को संरक्षण देने का आरोप

भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आतंकी को संरक्षण देने का आरोप
Share:

गांधीनगर। अभी तक तो लोग कहते थे कि कांग्रेस का हाथ लोगों के साथ लेकिन अब लोग कह रहे हैं कांग्रेस का हाथ आतंक के साथ। यह बात केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही। दरअसल उन्होंने भाजपा की ओर से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल के चिकित्सालय में एक आईएसआईएस का आतंकी कार्य किया करता था। जासूसी कांड को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया।

गौरतलब है कि सरदार पटेल चिकित्सालय से एक आतंकी कासिम टिम्बरवाला को पकड़ा गया था। यह व्यक्ति कासिम चिकित्सालय में काम करता था। इसके पकड़े जाने के बाद, कांग्रेस नेताओं पर सवाल लग रहे हैं, दरअसल चिकित्सालय के ट्रस्टियों में अहमद पटेल शामिल रहे हैं। ऐसे में उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इस आतंकी को संरक्षण दिया है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह साफ है कि अब कांग्रेस के नेताओं के आतंकियों से संबंध साफ नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार नज़र आ रही है जिसके चलते वह इस तरह के आरोप कांग्रेस पर मढ़ रही है।

डोकलाम में फिर चीन की आहट, कांग्रेस ने किया ट्वीट

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर किए कांग्रेस से आरक्षण को लेकर सवाल

कांग्रेस ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को कहा जनता के धन की बर्बादी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -