कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. भाजपा और कांग्रस जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों की साथ ही क्षेत्रीय स्तर की पार्टियों ने भी मैदान संभाल लिया है. लेकिन इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर के साथ ही नेताओं की जुबान भी बेलगाम हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता शायंतन बसु के दिये उस बयान ने मंगलवार को विवाद का रूप धारण कर लिया, जब उसमे उन्होंने अपने पार्टी कॉडर से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो भी बूथ लूटने की कोशिश करे, उसे गोली मार देना. यह बयान भाजपा की बंगाल में मुश्किलें खड़ा कर सकता है.
एक रैली के दौरान बसु ने दिया था विवादित बयान...
बताया जा रहा है कि बसु ने बशीरहाट में आयोजित एक रैली में कहा था कि ‘‘अगर आप देखते हैं कि गुंडे बूथ लूटने का प्रयास कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें गोली मार देना. साथ ही आगे उन्होंने भड़काते हुए कहा कि निशाना पैरों की तरफ नहीं हो, सीने में गोली दागी जानी चाहिए. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि बीजेपी की राज्य इकाई में महासचिव बसु को पार्टी ने बशीरहाट संसदीय सीट से उम्मीदव्वार बनाया है. दूसरी ओर इस बयां पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक ने कहा कि पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी और उनसे इसके खिलाफ कदम उठाने की लिए भी कहा जाएगा.
पोस्टर वार में घिरी प्रियंका, लिखा-क्या खूब ठगती हो, क्यों 5 साल बाद ही दिखती हो'
एयर स्ट्राइक पर पहली बार बोले राष्ट्रपति रामनाथ, दिया इतना बड़ा बयान
आज कांग्रेस का दामन थामेंगी यह मशहूर अभिनेत्री, इस सीट से लड़ेगी चुनाव
विजयी संकल्प सभा में बोले राजनाथ सिंह- 'चौकीदार चोर नहीं प्योर है'