BJP ने मनाया जीत का जश्न, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'जनता ने सपा-कांग्रेस को वनवास दिया'

BJP ने मनाया जीत का जश्न, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'जनता ने सपा-कांग्रेस को वनवास दिया'
Share:

भोपाल: भारत के 5 प्रदेशों में जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रही बढ़त को देखते हुए राज्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना आरम्भ कर दिया है। देश के पांच प्रदेशों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव नतीजे के रुझान प्रातः से ही देखने के मिल रहे हैं। रुझानों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को मिल रही बढ़त पर राज्य के मंत्री-विधायकों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा मुख्यालय से लेकर मंत्रियों के बंगले के बाहर तक जश्न की दृश्य देखे जा रहे हैं। कार्यकर्ता आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं। चुनाव नतीजों के आरम्भिक रुझानों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों ने सपा एवं कांग्रेस को वनवास दे दिया है। 

वही यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं। जिन्हें देखकर राज्य भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर नजर आ रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त पर कहा कि दो इंजन की सरकार जीत रही है। उन्होंने इसे विकास की जीत बताया वहीं बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों के लिए उन्होंने कहा कि ये लोग सबकी जीत का जिम्मा स्वयं लिए थे। विपक्षी दलों के लिए मिश्रा ने कहा कि अपनी बिगड़ी बना न सके हम, जमाने भर के घड़ीसाज हैं हम। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सपा-कांग्रेस का वनवास। 

वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल खड़ा करने के सवाल में गृह मंत्री मिश्रा ने बोला कि जब तक उन जैसे नेता हैं उनका प्रयास है कि कांग्रेस क्षेत्रीय बन जाए। पंजाब में EVM पर सवाल क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि वहां खतरे की घंटी कांग्रेस के लिए है। वहां भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार अपने बल पर चुनाव लड़ा तथा वहां कभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रही है। आने वाले वक़्त में वहां भी सरकार बनाएंगे। 

गोवा में रिजल्ट से पहले शुरू हुई रिसोर्ट पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने बंद किए अपने उम्मीदवार

मायावती का 'भाई-भतीजावाद'! आनंद कुमार को 'राष्ट्रीय उपाध्यक्ष' तो आकाश को दिया नेशनल को-ऑर्डिनेटर का पद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अमित शाह ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -