कोलकाता: हाल ही में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलिप घोष का एक वीडियो सामने आया है, जिसपर की विवाद हो सकता है. यह वीडियो नादिया जिले का है. जहां घोष एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक रैली आई जो वहां से गुजरने की कोशिश कर रही थी जिसके रास्ते को उन्होंने मुड़वा दिया. वहीं इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घोष लोगों को संबोधित कर रहे हैं. तभी एक एंबुलेंस वहां से गुजरने की कोशिश करती है. चूंकि रैली के कारण सड़क बंद थी इसलिए भाजपा नेता ने लोगों को एंबुलेंस का रूट डाइवर्ट (रास्ता बदलवाना) करने को कहा. उन्होंने कहा कि रैली को बाधित करने के लिए यह तृणमूल कांग्रेस की रणनीति है.
#WATCH West Bengal: State BJP chief Dilip Ghosh orders to divert route of ambulance during an event in Nadia; says, "divert the route of ambulance as hundreds of people are sitting here. They (TMC) are doing it purposely. It's their tactic to disrupt this rally." (06.01.2020) pic.twitter.com/SALCvph6QQ
ANI January 8, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि घोष को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'एंबुलेंस के रास्ते को बदल दो क्योंकि यहां पर हजारों लोग बैठे हुए हैं. वह (टीएमसी) ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं. जंहा यह रैली को बाधित करने की उनकी रणनीति है.' इसके लिए भारी आलोचना का शिकार होने के बावजूद घोष ने माफी नहीं मांगी और कहा कि वे आगे भी ऐसा ही करेंगे.
वहीं जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने उनकी जनसभा को बाधित करने के मकसद से ही एंबुलेंस भेजा था. उनका दावा है कि एंबुलेंस खाली थी. वहीं घोष ने बाद में पत्रकारों से कहा कि पश्चिम बंगाल में एंबुलेंस के जरिए नशीली दवाओं और सोने की तस्करी की जाती है. इसके जरिए बमों और अपराधियों को एक से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है.
मौत के कुंए को निर्भया के आरोपियों का इंतजार, इन मुजरिमों को मिली किए की सजा...
रीनॉल्ट की इलेक्ट्रिक कार फरवरी माह में होगी पेश, ये होंगे ख़ास फीचर्स
फोर्ड अपनी नयी Sub Compact SUV लाने की कर रहा तैयारी, जाने कब होगी लांच