नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के साथ की. सबसे पहले भाजपा प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-दर्शन के लिए पहुंचे.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वे सीधे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. मंदिर में उपस्थित महंत और पुजारियों ने जेपी नड्डा से विधिवत पूजन कराया. उन्होंने बाबा काल भैरव के नाम का 108 बार जाप किए और कालभैरवाष्टक पूजन भी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने एक पात्र में खुद की परछाई देखी और खुद पर बुरी नजर बाधा से मुक्ति की कामना की.
इसके अलावा जेपी नड्डा ने वहां बाबा काल भैरव की कपूर से आरती भी की और मंदिर के महंत और पुजारियों ने जेपी नड्डा को तिलक लगाकर, अंग वस्त्र और माला भेंट की. मंदिर से निकलने के बाद जेपी नड्डा ने पास में ही एक कचौड़ी की दुकान पर बनारसी कचौड़ी सब्जी और जलेबी का नाश्ता किया और दो कदम आगे जाकर वहीं गली में खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कुल्हड़ में चाय भी पी.
महज 9 सेकंड में राहुल गांधी ने लगाए इतने पुशअप्स, सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैला Video
सीएम विजयन का कांग्रेस पर वार, बोले- भाजपा से सीधी टक्कर वाले राज्यों में क्यों नहीं जा रहे राहुल ?
‘चूल्हा फूंको, जुमले खाओ..’, LPG की कीमतें बढ़ने को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी