नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कार्यालय में आज सुबह यानी 20 जनवरी 2020 को भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. वहीं जैसे ही इस आग की खबर लोगों तक पहुंची अपनों समेत विपक्षी भी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाने लगे. सूत्रों का कहना है कि आरोप लगाने वालों ने बताया है कि सरकार ने परिवहन विभाग में हुए घोटालों को छिपाने के लिए खुद ही आग लगवाई है. वहीं इस बात का आरोप लगाने वालों में आप के बागी नेता कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी हैं.
मनोज तिवारी: आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने इसे षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने लिखा, षड्यंत्र की बू .. साजिश हो सकती है अरविंद केजरीवाल की अपनी नाकामियों को छुपाने की मौत की तार लोगों की जान ले रही है दिल्ली में और सरकारी दफ़्तर के अपने कच्चे चिट्ठे जला बच नहीं पाएंगे अब .. बताना जी क्यूं एक भी बस नहीं खरीद पाए आज तक और अब दस्तावेज सब जला दिया?
हारती हुई सरकार घोटालों के निशान मिटाने में लगी हैं
Kapil Mishra January 20, 2020
ट्रांसपोर्ट विभाग केजरीवाल का सबसे भ्रष्ट विभाग रहा है
This desperation to burn files is first indicator of Kejriwal defeat in this election https://t.co/iA2eMbc11h
कुमार विश्वास: कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में लिखा, सबूत जलने लगे हैं गुनहगारों के..
सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के..! https://t.co/crWD56OSmZ
Dr Kumar Vishvas January 20, 2020
कपिल मिश्रा: आम आदमी पार्टी से भाजपा में गए कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, हारती हुई सरकार घोटालों के निशान मिटाने में लगी है, ट्रांसपोर्ट विभाग केजरीवाल का सबसे भ्रष्ट विभाग रहा है.
पाक के पीएम ने भारत को दी धमकी, कहा- 'सीमा पर नहीं रूकी गोलीबारी तो'...
गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार को बनाया निशाना, कहा- 'पैसे नहीं बल्कि'....
अशोक चव्हाण का दावा, 'जब तक कांग्रेस सत्ता में है, CAA लागू नहीं होने देंगे'