नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मांग करेगी. कल शाम पार्टी की जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ की गई बैठक में इस पर आम सहमति बन गई है. जम्मू कश्मीर में दिसंबर 2018 से राष्ट्रपति शासन प्रभावी है. इस बीच राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राज्य के नेताओं के झूठ की वजह से जम्मू और कश्मीर बदहाल होता चला गया है.
सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि घाटी के नेताओं ने जनता को हमेशा झूठे सपने दिखाकर अपने मंसूबे पूरे किए हैं. उन्होंने यह बात शेर कश्मीर इंटरनेशनल कॉनवोकेशन सेंटर में आयोजित की गई एक कार्यक्रम दौरान कहीं हैं. उन्होंने सूबे के वर्तमान हालात के लिए जम्मू कश्मीर के सियासी दल और पूर्व के केंद्र सरकारों को जिम्मेदार करार दिया है.
मलिक ने अलगाववादी ताकतों से कहा कि यदि तुम पाकिस्तान के साथ जाना आजादी मानते हो, तो चले जाओ, कोई नहीं रोकेगा. किन्तु, हिन्दुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलने वाली है. यह बात जम्मू और कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान परस्त घाटी के उन नेताओं से कही है, जो देश के दो टुकड़े कर घाटी में आतंकियों के हिमायती बने हुए हैं.
तीन तलाक़ बिल पास होने पर भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, विपक्षी दलों पर साधा निशाना
तीन तलाक़ पर बोले गिरिराज सिंह, कहा- कठमुल्लों के आगे झुक गए थे राजीव गाँधी
विश्वेश्वर हेगड़े कावेरी होंगे कर्नाटक के नए स्पीकर, ABVP से शुरू किया था सियासी करियर