नई दिल्ली : दिल्ली में हुए MCD चुनाव में सभी सीटों के शुरूआती रुझान सामने आ गए है. जैसे कि अंदाजा लगाया जा रहा था, MCD चुनाव में BJP को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है. MCD चुनाव में शुरूआती रुझानों में BJP को 180 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 50 से भी कम सीटों पर पर सिमटती नजर आ रही है.
MCD चुनाव के नतीजे अरविन्द केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका है. चुनाव के शुरूआती रुझानों को लेकर दिल्ली BJP के अध्यक्ष ने ख़ुशी जाहिर की. मनोज तिवारी के अनुसार भाजपा 220 से अधिक सीटें जीतेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इस जीत का कारण जनता के पीएम मोदी के प्रति विश्वास को बताया. हर्षवर्धन ने कहा कि यह जीत पूरी बीजेपी की है, लेकिन पीएम मोदी ही जीत के हीरो हैं.
हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली के लोग पूरे देश की तरह आगे बढ़ना चाहते हैं. इसके अलावा विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि बीजेपी वापसी करें, लोग पीएम मोदी के काम से खुश हैं.
खराब EVM पर आंदोलन के मूड में CM केजरीवाल
जीते तो जनता की जीत, हारे तो ईवीएम - गोपाल राय
नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे केजरी-ममता, PM बोले : सहयोग से होगा नए भारत का निर्माण