नई दिल्ली: आज मतलब 4 जून 2024 को भारत में लोकसभा चुनाव का परिणाम आना है। लोकतंत्र के इस पर्व में ऊंट किस करवट बैठेगा? किसकी होगी जीत और किसी हार, ये बस कुछ वक़्त पश्चात् साफ हो जाएगा। कुछ ही घंटों में काउंटिंग आरम्भ होने वाली हैं, किन्तु आपको बता दें कि बिहार के पटना में 3 जून को भाजपा OBC मोर्चा ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से पहले भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए 400 किलो लड्डू बनाए। भाजपा कार्यकर्ता अनिल साहनी ने कहा कि वे प्रदेश की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। 543 संसदीय सीटों के लिए मतों की गिनती प्रातः 8 बजे आरम्भ होगी तथा तब तक जारी रहने की उम्मीद है जब तक कि चुनाव निकाय द्वारा सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतों की गिनती नहीं हो जाती। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जीत की उम्मीद में जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यालय में एक विशाल सेटअप के साथ तैयारियों का आरम्भ किया, वहीं बीजेपी ने जीत के जश्न की योजना के साथ एक कदम आगे बढ़ाया। बीजेपी के "अब की बार 400 पार" नारे के अनुरूप, बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी की प्रत्याशित जीत का जश्न मनाने के लिए 400 किलो लड्डू तैयार किए।
VIDEO | A group of women sing 'Modi bhajans' and prepare laddoos in Varanasi ahead of counting of votes for Lok Sabha polls tomorrow. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/eDG31PbiKL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
वही इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए भाजपा का नारा "अब की बार 400 पार" लगा रहे हैं। इसमें ऑर्डर पूरा होने से पहले की जा रही तैयारियों को भी दिखाया गया है। बिहार में की जा रही व्यापक तैयारियों के अतिरिक्त वाराणसी में भी बीजेपी की जीत का जश्न मनाने की ऐसी ही तैयारियां चल रही हैं। वाराणसी का एक वीडियो भी X पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें महिलाओं का एक समूह लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले 'मोदी भजन' गाते तथा लड्डू बनाते हुए नजर आ रहा है।
भारत के 71 लाख अकाउंट्स को व्हाट्सएप ने किया बंद, जानिए क्यों ?
हैदराबाद में दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत, कई घायल
कोल्हापुर में भीषण टक्कर: तेज रफ्तार सैंट्रो ने चार बाइक को रौंदा, 3 की मौत और 6 घायल