पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है, 'भाजपा हमारी मां है और कोई भी परिस्थिति आ जाए मां का बाल बांका नहीं हो सकता है।' हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने BJP की तारीफों के पूल बांधे हैं और अपना पार्टी से गहरा रिश्ता बताया है। उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी वन वे ट्रैफिक है जहां आ सकते हैं जा नहीं सकते। भारतीय जनता पार्टी से कोई चला गया तो भी वह चैन से नहीं रख सकता है, क्योंकि उसकी आत्मा पार्टी में ही बसती है। भाजपा हमारी मां है और कोई भी परिस्थिति आ जाए मां का बाल बांका नहीं हो सकता है।'
इसी के साथ बिहार में अस्थिर सरकार के दावों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग यह डर दिखा रहे हैं कि बिहार में सरकार 5 साल नहीं चलेगी, उन्हें मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी शख्स 5 साल तक बिहार की सरकार को हिला नहीं सकता है। बिहार में कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा और भाजपा जदयू की सरकार को 5 साल तक कोई डिगा नहीं सकता है।'
आगे अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि, 'कैसी भी परिस्थिति आ जाए हमारा कोई भी ऐसा कदम नहीं होगा जिससे भाजपा कमजोर हो। भले में सरकार में रहूं या ना रहूं लेकिन मेरी आत्मा इस सरकार में बसती है। बिहार की सरकार को कोई हिला नहीं सकता है और ना ही कोई डिगा सकता है। मैं बिहार की सरकार को चलाने में अपना पूरा सहयोग देता रहूंगा।' वैसे आप जानते ही होंगे बिहार में CM नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी का अच्छा रिश्ता है और दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं।
किसानों की आय डबल नहीं कर पाए मोदी-शाह, ममता ने 9 साल में कर दी तीन गुना- डेरेक ओ ब्रायन
लखनऊ की सड़कों पर अतरंगी नजर आईं राखी सावंत, वायरल हो रहे फोटोज
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए ताज़ा भाव