रायपुर: कई प्रदेशों में विधानसभा चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मामला तूल पकड़ रहा है। त्रिपुरा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के पश्चात् राजनीतिक पारा चढ़ रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के पश्चात् अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला है। भूपेश बघेल ने अमित शाह एवं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आर्डर से हो रहा है, बीजेपी का इसमें कोई योगदान नहीं है तथा ना ही भाजपा का कोई रोल है।
छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ के निर्माण का जिक्र करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अदालत ने हमें (कांग्रेस सरकार) को कोई आर्डर नहीं दिया है। हम स्वेच्छा से इसका निरमसं कर रहे हैं तथा शिवरीनारायण परिसर में 35 फ़ीट ऊंची प्रभु श्री राम की प्रतिमा लगवा रहे हैं। बीजेपी सिर्फ दिखावा एवं आडंबर करती है। भूपेश बघेल ने भाजपा पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि वो केवल वोट के लिए ऐसा करते हैं मगर हम आस्था और विश्वास के लिए ऐसा कर रहे हैं।
बीजेपी पर तेवर तल्ख करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, "मेरे पास भाजपा शासन के चलते बनाए गए चर्चों की एक लिस्ट है। चर्च तब बने जब धर्म परिवर्तन हुआ। भाजपा को धर्मांतरण एवं सांप्रदायिकता के मुद्दों में विशेषज्ञता हासिल है, मगर उनकी साजिशें सफल नहीं होंगी।" अमित शाह ने 5 जनवरी को त्रिपुरा में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, "राहुल बाबा! 1 जनवरी 2024 तक राममंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। बीजेपी ने लोगों से किया वादा पूरा किया है एवं राम मंदिर का निर्माण कराया है।"
'देश की आबादी 140 करोड़ रुपए...', जुबान फिसलने पर फिर ट्रोल हुए राहुल गांधी
'मेरा क्या दोष, जो कार्रवाई होगी... मेरे साथ RJD है', सुधाकर सिंह का आया बड़ा बयान
क्या दो जगह वोट डालते हैं असदुद्दीन ओवैसी ? कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत