नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने Twitter पर आरोप लगया है कि वह सरकार के दबाव में काम कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके फॉलोवर्स की तादाद को सीमित कर रहा है. हालांकि, Twitter ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म और विश्वसनीय अकाउंट्स को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कोशिशें की जाती रही हैं. हर हफ्ते, लाखों में एकाउंट्स नियमों का उल्लंघन करने के चलते डिलीट भी किए जाते हैं, इस कारण फॉलोवर्स की तादाद में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, अब Twitter पर लगाए गए आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
"Dear Parag..." Rahul Gandhi red flags sharp drop in Twitter followers warns SM platform against becoming a "pawn". The signs for the Cong "chief-in-waiting" are ominous on-ground and on-line. Twitter also rejects bias charge much like EC has done in the past.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) January 27, 2022
टीवी पत्रकार राहुल शिवशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘डियर पराग… राहुल गांधी के Twitter फॉलोवर्स के कम होने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक मोहरा बनने को लेकर आगाह किया है. कांग्रेस के चीफ इन वेटिंग के लिए ये संकेत ऑन-ग्राउंड और ऑन-लाइन अशुभ हैं. Twitter ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. ठीक उसी तरह जैसे निर्वाचन आयोग ने पहले किया था.’
Rahul Gandhi has written to Twitter complaining that his followers count has not increased since his account was temporarily suspended in 2021…
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 27, 2022
Rahul doesn’t get audience in the real world and now virtual world too!
What next? Write to EC and complaint for not getting votes?
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राहुल गांधी ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा है कि 2021 में उनके हैंडल को अस्थायी रूप से सस्पेंड किए जाने के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. राहुल को असली दुनिया और अब वर्चुअल दुनिया में भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं! अब आगे क्या? चुनाव आयोग को शिकायत लिखकर कहें कि मुझे वोट नहीं मिल रहे ?’
'मेरे फॉलोवर्स घटा दिए..', राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने कहा- कंपनी की नीतियों पर नज़र डालें..
पशुपति पारस ने रुचिदा शर्मा को 5 साल के लिए किया निलंबित, लगा ये बड़ा आरोप
आज श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होंगे अमित शाह, मतदाताओं से करेंगे सीधे संवाद