बैंगलोर: कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है। इस विवाद में राहुल गांधी की भी कूद चुके हैं। एक ओर जहां बसंत पंचमी पर राहुल ने कुछ कॉलेजों के हिजाब उतारकर कॉलेज आने के आदेशों को लेकर हमला बोला, तो वहीं अब भाजपा ने उन पर पलटवार किया है।
बता दें कि शनिवार की सुबह कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'हम भारत की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम देश की बेटियों का भविष्य छीन रहे हैं, मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें। वह भेदभाव नहीं करती।' अब राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक भाजपा ने उन पर "शिक्षा का सांप्रदायिकरण" करने का इल्जाम लगाते हुए ट्वीट किया कि, 'राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारत के भविष्य के लिए खतरनाक हैं।' इसके साथ ही भाजपा ने सवाल किया कि, अगर शिक्षित होने के लिए हिजाब बहुत आवश्यक है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं कर देते?
बता दें कि कर्नाटक में एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनकर नहीं पहनकर आने के आदेश के बाद से विवाद शुरू हो गया है। उडुपी के एक कॉलेज में शुरू हुआ विवाद जल्द ही जिले के अन्य स्कूलों में भी शुरू हो गया। बाद में कई हिंदू छात्र, जिनमें अधिकतर लड़के थे, जवाब में भगवा शॉल पहनकर कॉलेज आए।
मोदी सरकार को टक्कर देने की कोशिश, संजय राउत ने बताया लोकसभा चुनाव में शिवसेना का प्लान
लोकसभा चुनावों में भाजपा पहली सीट जिताने वाले पूर्व सांसद जंगा रेड्डी का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
मोदी सरकार ने कबूला - हमारी 38 हजार वर्ग KM जमीन पर चीन ने कब्ज़ा कर रखा है, लेकिन...