कंगना के समर्थन में उतरे अनिल विज, कहा- क्या शिवसेना के पिताजी की है मुंबई ?

कंगना के समर्थन में उतरे अनिल विज, कहा- क्या शिवसेना के पिताजी की है मुंबई ?
Share:

मुंबई: अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा नेता और हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अब कंगना बनाम शिवसेना विवाद में एंट्री मारी है। अनिल विज ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना नेता किसी को भी सच बोलने से रोक नहीं सकते। कंगना के समर्थन में उतरे विज ने शनिवार को शिवसेना पर जमकर निशाना साधते हुए हुए पूछा है कि मुंबई क्या शिवसेना का खानदानी प्रदेश है, क्या ये उनके पिताजी की है? 

अनिल विज ने आगे कहा कि मुंबई भारत का हिस्सा है और कोई भी वहां जा सकता है। जो इस तरह की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अनिल विज ने कहा कि कंगना रनौत को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जान चाहिए। उसे खुलकर सच बोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) से करने बयान पर शिवसेना द्वारा आपत्ति जताए जाने को लेकर सियासत गर्म हो गई है।

इससे पहले कंगना रनौत ने गुरुवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर आरोप लगाया था कि राउत उन्हें मुंबई न आने की खुले आम धमकी दे रहे हैं।  बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, “मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसा क्यों लग रहा है।

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, कहा- बीमारी का ये मतलब नहीं कि सब काम बंद कर दें

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत अस्पताल में हुए भर्ती

तेलंगाना : वित्तमंत्री हरीश राव कोरोना वायरस की चपेट में आए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -