पुणे: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर सियासी कोहराम मचा हुआ है. इस बीच भाजपा के मंत्री चद्रकांत पाटिल ने एक बड़ा बयान देकर और नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इस बयान के बाद फिर इन कयासों को बल मिलने लगा है कि क्या नितिन गडकरी महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं
दरअसल, चंद्रकांत पाटिल से यह सवाल किया गया था कि क्या क्या नितिन गडकरी को महाराष्ट्र का CM बनाया जा सकता है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'नितिन गडकरी को CM बनाना यह सब काल्पनिक बाते हैं, किन्तु इसे नकारा भी नही जा सकता है.' पाटिल ने आगे कहा कि, 'सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा इसकी जानकारी मुझे नही है , अज्ञानता में ही सुख होता है . पाटिल ने कहा कि शिवसेना और भाजपा के बीच बातचीत तक़रीबन पूरी हो चुकी है, किन्तु मैं यह कहूंगा कि इस पूरे मसले को देवेंद्र जी उद्धव जी देख रहे हैं. अब मैं इसमें नहीं हूं.'
इससे पहले दिल्ली में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की है. मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, मैं किसी अन्य की सरकार गठन को लेकर की गई टिप्पणी कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा कि, मुझे केवल यही कहना है कि नई सरकार का गठन अवश्य होगा. इसका मुझे विश्वास है.
चिन्मयानन्द मामला: भाजपा नेता की लैपटॉप-पेनड्राइव SIT ने की जब्त, इसमें मौजूद हैं यौन शोषण के सबूत
बाबरी मस्जिद का विध्वंस रोक सकते थे नरसिम्हा राव, राजीव गाँधी थे दूसरे कार सेवक
राहुल गाँधी पर गिरिराज सिंह का तंज, कहा- किस पर्वत पर तपस्या करने चले गए ?