कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पवार को बताया पाइजन, जानिए कैसा रहा महाराष्ट्र का पूरा राजनीतिक परिदृश्य

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पवार को बताया पाइजन, जानिए कैसा रहा महाराष्ट्र का पूरा राजनीतिक परिदृश्य
Share:

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में बदले खेल के बाद से हलचल तेज हो गई है. एक बार फिर बयानबाजी का दौर चालू हो गया है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि पॉवर पाइजन है लेकिन अब हम ये कहेंगे की पवार भी पाइजन है. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी को सीडब्लूसी को बरखास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भी नाराजगी भुलाकर पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए.

हांगकांग : आंदोलनकारी छात्रों ने किया समर्पण, पुलिस ने जारी रखी घेराबंदी

जानिए कैसा रहा महाराष्ट्र का पूरा राजनीतिक परिदृश्य 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए जबकि 24 अक्टूबर को मतों की गणना हुई. कुल 288 विधानसभा सीट वाले राज्य में भाजपा ने 105 सीटें हासिल की थी वहीं शिवसेना की तरफ से 56 सीट हासिल की थी. एनसीपी ने 54 तो कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली पार्टी शिवसेना और भाजपा की सीटे मिलाकर सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत था, लेकिन इस मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए महाराष्ट्र की राजनीति में एक महीने तक खेल चला. शिवेसना पार्टी चाहती थी राज्य में 50-50 के फॉर्मूले के साथ सरकार बने. यानी ढाई साल तक राज्य में शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री बने और ढाई साल के लिए भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री. यहीं से भाजपा और शिवेसना की बीच शुरू हुई कलह.

वैज्ञानिकों ने बनाया सबसे हाई क्वालिटी कैमरा, प्रकाश के छोटे से कण की सटीक गणन करने में समर्थ

भजापा ने शिवसेना के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और शिवसेना अपने फैसले पर अडिग थी. फिर क्या था लंबे समय तक चली खींचतान के बाद दोनों पार्टी अलग हो गई. काफी समय बीतने के बाद राज्यपाल ने सबसे पहले भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाया, लेकिन भाजपा अपना  बहुमत साबित नहीं कर पाई. इसके बाद राज्य में दूसरे नंबर पर आई पार्टी शिवसेना को राज्यपाल ने निमंत्रण दिया. लेकिन वह भी अपना बहुमत साबित करने में असफल रही. आखिरी में एनसीपी को अपना बहुमत हासिल करने के लिए बुलाया गया, लेकिन कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत साबित करने में असफल रही. किसी भी पार्टी के बहुमत साबित ना कर पाने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा.

महाराष्ट्र: एनसीपी में दो फाड़ की आशंका, शरद पवार ने बुलाई विधायकों की बैठक

महाराष्ट्र: एनसीपी में दो फाड़ की आशंका, शरद पवार ने बुलाई विधायकों की बैठक

शिवसेना पर शिवराज का शायराना तंज, कहा- ना खुदा ही मिला, ना विसाल-ए-सनम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -