गिरिराज ने कहा- इमरान का पिंडदान करवाएंगे, राहुल पर बोले- 100 जूते भी खाया और..'

गिरिराज ने कहा- इमरान का पिंडदान करवाएंगे, राहुल पर बोले- 100 जूते भी खाया और..'
Share:

नई दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के खात्मे के बाद से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा युद्ध की धमकी दिए जाने पर अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया दी गईं है. पाक पीएम इमरान के लिए गिरिराज सिंह ने कहा है कि, 'इमरान खान भस्मासुर है. जरुरत पड़ी तो हम उनका पिंडदान करेंगे और PoK भी लेकर रहेंगे.' 

केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मसले पर आगे कहा गया है कि, 'इमरान का बयान बचकाना हरकत है. पीएम मोदी द्वारा कहा था लड़ना है तो लड़ो लेकिन पहली लड़ाई लड़ो गरीबी से, तुम भी लड़ो हम भी लड़ें. हम तो दुनिया की ताकत बन रहे हैं. तुम गधे बेच रहे हो, आतंकवाद भेज रहे हो, अगर यह बचकाना हरकत (युद्ध) इमरान खान द्वारा किया तो इमरान खान हमारे वैदिक शास्त्रों के अनुसार भस्मासुर का काम करेंगे. भस्मासुर ने खुद से अपना शरीर खत्म कर लिया था. पाक के भस्मासुर बनेंगे और हम लोग इनका पिंडदान करवाएंगे.'

राहुल गांधी के बदलते सुरों पर भी कसा तंज..

साथ ही कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मुखालफत कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर भी गिरिराज ने अपनी बात रखीं है. उन्होंने कहा है कि, 'राहुल का आज का बयान सब कुछ फिल्मी गानों की तरह है, सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या..आज उनको एहसास हुआ है कि पूरा देश उनके खिलाफ है. राहुल गांधी द्वारा पूरी दुनिया में देश की फजीहत कराई गईं है. मोदी जी को गाली देते-देते देश को गाली देने लगे. गांव की कहावत है ना 100 जूते भी खाया और प्याज भी खाएं.'

राम सेतु के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया यह दावा

इस केंद्रीय मंत्री ने कहा, दोबारा बने भारत का नक्शा

भाजपा के स्वामी ने बताया पाकिस्तान का भविष्य, कहा- नवंबर तक हो सकता है तख्तापलट

कांग्रेस सांसद का थरूर पर हमला, मोदी की तारीफ करना है तो...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -