भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक नेताजी ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवा दिया। हालाँकि, वो वोट नेताजी का ही था, बेटे ने केवल बटन दबाई है, लेकिन कानून के मुताबिक ये जुर्म है। रिपोर्ट के अनुसार, नेताजी का नाम विनय मेहर है, जो भोपाल की जिला पंचायत में सदस्य भी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरा चरण की वोटिंग होने के बाद भोपाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
क्या चुनाव आयोग ने भाजपा को अपना लिया है???
— Atul Londhe Patil (INDIA Ka Parivar)???????? (@atullondhe) May 9, 2024
ये है
भोपाल भाजपा जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर
अपने नाबालिक बेटे से मतदान करवा रहे है
और वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर कर रहे है... pic.twitter.com/S0ooDYIOz1
इस वीडियो में भाजपा नेता विनय मैहर पोलिंग बूथ के भीतर अपने बेटे के साथ मौजूद नज़र आ रहे हैं और उनका बेटा वोट डाल रहा है। उनके बेटे की उम्र तो 18 वर्ष से कम है, यानी वह वोटिंग के लिए पात्र ही नहीं है। इसके बाद पता चला कि वीडियो नेताजी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि नेताजी ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने बड़े आराम से जवाब दिया कि बेटा जिद कर रहा था इसलिए उससे वोट डलवा दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है और कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया SDM और SDOP को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी सस्पेंड किया जाएगा। बैरसिया SDM आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में मतदान हुआ है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
शराब घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता हैं केजरीवाल..! दिल्ली CM के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी ED
'राहुल हर दिन अडानी का नाम लेते हैं..', पीएम मोदी के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार