नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 'स्कर्ट वाली बाई' कहने का मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। भारतीय सिविल लिबर्टीज यूनियन ने इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। लिबर्टीज यूनियन ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयकरण गुप्ता ने प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि 'स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में सिर झुकाने लगी है।'
भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। मंगलवार को मेरठ जिले में एक जनसभा के दौरान गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की एक नेता तो बहुत जोर-जोर से बोलती हैं, 'अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन नज़र नहीं आते। अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में सिर झुकाने लगी, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग आज गंगाजल से आचमन करने लगे और कितना अच्छे दिन चाहिए। '
आपको बता दें कि जयकरण गुप्ता का यह बयान उस रैली से सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इसी रैली में एक और नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना रुके ‘कमल, कमल, कमल,’ कहते दिख रहे हैं।
खबरें और भी:-
गांधीनगर सीट: अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, सीजे चावड़ा को बनाया उम्मीदवार
राम मंदिर के पक्ष में आया सुन्नी सोशल फोरम, कहा नहीं बदला जा सकता भगवान का जन्म स्थान
हेमा मालिनी को चुनाव आयोग का नोटिस, तीन दिन के भीतर माँगा जवाब