पश्चिम बंगाल में TMC के सभी को BJP में शामिल नहीं करेंगे: कैलाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल में TMC के सभी को BJP में शामिल नहीं करेंगे: कैलाश विजयवर्गीय
Share:

उज्जैन: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय शेष हैं। ऐसे में BJP नेताओं को लगातार कई तरह के बयान देते हुए देखा जा रहा है। अब हाल ही में भाजपा ने ममता के भतीजे पर गाय की तस्करी का आरोप लगाया है। जी दरअसल यह आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लगाया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में खाद्य मंत्री और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि, 'ममता जी के भतीजे गाय और कोयले की तस्करी में शामिल हैं। ये लोग बंगाल में सिंडिकेट राज चलाते हैं।' इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सभी को बीजेपी में शामिल नहीं करेंगे। जिनकी छवि अच्छी होगी केवल वे विधायक ही भाजपा में शामिल होंगे।' यह सभी बातें कैलाश ने बीते शुक्रवार को कही। जी दरअसल बीते शुक्रवार को वह महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे। इस दौरान ही उन्होंने मीडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा, 'बंगाल के खाद्य मंत्री खुद कटघरे में खड़े हुए हैं और हमारे पास खबर आई थी कि वह बीजेपी में आना चाहते हैं। उनके घोटालों से जुड़े कागजात हमारे पास हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो निशुल्क चावल भेजे थे वह चावल बंगाल के खाद्य मंत्री ने बाजार में बेच दिए। उसके भी दस्तावेज हमें मिले हैं। वो बीजेपी में नही आएंगे बल्कि जेल जाएंगे।'

जी दरअसल बीते कल मकर संक्रांति का पर्व था और इसी पर्व के लिए कैलाश विजयवर्गीय महाकाल के दर्शन के लिए गए थे जो वह हमेशा करते हैं। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि, 'टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं।' इसी के साथ उन्होंने किसान आंदोलन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, 'इसकी वजह से देश में निवेश रुक गया है। प्रजातंत्र में पीएम मोदी का विरोध हो सकता है, लेकिन देश का विरोध नहीं होना चाहिए।'

पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को इस कारण मलेशिया में किया गया वापस

MP ने MSP पर धान खरीद का तोड़ा रिकॉर्ड, 5 लाख से ज्यादा किसानों को मिला भुगतान

दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -