गाज़ीपुर: मोदी सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मनोज सिन्हा ने गुरुवार को आपत्तिजनक बयान दिया है. गाजीपुर में भाजपा की तरफ से आयोजित किसान मोर्चा सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि, 'भाजपा का कार्यकर्ता अपराध, अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को पूरी तरह तैयार है. मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की अंगुली भाजपा की ओर उठी तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वो अंगुली सलामत नहीं बचेगी.'
सिन्हा ने यह भी कहा कि, 'किसी की औकात नहीं है जो भाजपा कार्यकर्ताओं को आंख उठाकर देख सके. अगर किसी ने आंख उठाकर देखा तो उसे जमीन में दफन कर दिया जाएगा.' सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज मैदान में भाजपा के किसान मोर्चा सम्मेलन में बोलते हुए मनोज सिन्हा ने यह भी कहा है कि, 'कोई पूर्वांचल का अपराधी, किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में घुसकर भाजपा कार्यकर्ता को आंख दिखा दे. अगर ऐसा हुआ तो वो आंख सलामत नहीं बचेगी.'
भाजपा उम्मीदवार और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपना वोट बैंक को साधने के लिए सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में विजय संकल्प किसान सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का गुणगान किया. 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी उन्होंने किसानों से अपील की.
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: अरुण जेटली का दावा, जनता पीएम मोदी के पक्ष में, चौंकाएंगे चुनाव परिणाम