मणिपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित विधायको की मदद से गोवा में सरकार बनाये जाने के बाद अब मणिपुर विधानसभा में भी पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. आज दोपहर एक बजे मणिपुर में नए मुख्यमंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी के एन बीरेन सिंह शपथ लेंगे. बता दे कि मणिपुर के चुनाव में 60 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस के खाते में 28 व बीजेपी को 21 सीटे मिली है.
इसके अलावा एनपीएफ को 4 सीटें, एनपीपी को भी 4 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें गयी है, जिसमे किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला है. ऐसे में अब समर्थित विधायको के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी मणिपुर में अपनी सरकार बनाएगी. बीजेपी का दावा है कि कुल 32 विधायक उसके साथ हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव में गोवा और मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी रही जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही, लेकिन दोनों ही जगहों पर बीजेपी ने अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई. हालाँकि कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है.
इन कारणों से नहीं हो सकती EVM से छेड़छाड़
गोवा में आम पार्टी की हार के साथ जमानत हुई जब्त
ईद वाले सड़कों पर उतरेंगे तो आप दिवाली वालों को नाराज करा देगे - आजम खान
आंकड़ों के नजरिये से अखिलेश को नहीं मिली बड़ी हार
अब केजरीवाल ने भी पकड़े मायावती के सुर, हो बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव