जयपुर। लम्बे समय से आतंकवाद और हिंसा के खतरें से जूझ रहे जम्मू कश्मीर को लेकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक बड़ा बयान आया है। यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी नेता राम माधव ने दिया है।
हाफ़िज़ सईद ने भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की दी धमकी
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव कल मंगलवार को रजिस्थान की राजधानी जयपुर में एकात्म मानवदर्शन, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बाते कही। अपने सम्बोधन में उन्होंने कश्मीर में हो रही आतंकवादी घटनाओं को लेकर कहा कि हमे भले आतंकवाद से 50 साल तक लड़ना पड़े हम इसके लिए तैयार है लेकिन हम कश्मीर की एक इंच जमीन भी किसी के हाथ जाने नहीं देंगे।
राफेल डील विवाद : कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई में अब AAP भी उतरी, सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती
अपने भाषण के दौरान बीजेपी नेता राम माधव ने यह बात भी कही कि उनकी सरकार लगातार ऐसी स्थिति लाने की कोशिशे कर रही है कि हमें रोज-रोज यह कह कर बताना न पड़े की कश्मीर हमारा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के नागरिक चिंता न करे, कश्मीर अभी सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपने संघ की तारीफ़ करते हुए यह भी कहा कि हम जिस दल से आते हैं, उसके डीएनए में ही अखंड भारत बसता है।
ख़बरें और भी
बंगाल बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़, ड्राइवर हेलमेट पहनकर चला रहे बस
रौब से चलती है सरकार: लालू यादव
सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें