मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ राज्य कि कानून व्यवस्था सुधरने के लिए लगातार कदम उठा रहे है, लेकिन फ़िलहाल योगी सरकार में उनके कार्यकर्ता ही महफूज नहीं है. हाल ही में मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना सामने आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. बता दे कि इस घटना को तीन बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया. खबर के अनुसार बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के कार्यकारणी सदस्य राजा बाल्मीकि किसी काम से बाहर गए हुए थे.
इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. एक गोली उनके सिर में लगी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए है.
तीन तलाक कहकर पति, देवर और जेठ ने किया गैंगरेप, जान से मारने की कोशिश हुई नाकाम
विदेशी महिला से गैंगरेप, दो संदिग्ध आरोपी हिरासत में
लोनावला में नग्न अवस्था में मिले इंजीनियरिंग छात्र और छात्रा के शव