कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के लिए भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार (10 फरवरी 2022) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शेख सूफियान को दोषी करार दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को खतरे में बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल की स्थिति जम्मू-कश्मीर से भी बदतर हो गई हैं।
मीडिया से बात करते हुए सुवेंदु ने बताया है कि TMC ने निकाय चुनावों में “हेरफेर” करने के लिए पश्चिम बंगाल में “लोकतंत्र के लिए गैस चैंबर” जैसा माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पोलिंग एजेंट शेख सूफियान ने ही सारा जुर्म किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बैठक में सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, 'चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में हम राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) से मिले थे। TMC ने पश्चिम बंगाल में ‘लोकतंत्र के लिए गैस चैंबर’ जैसे हालात बना दिए हैं। हमने SEC से राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) को तैनात करने की गुजारिश की है।'
अधिकारी ने TMC पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा के कारण अब तक एक लाख से ज्यादा हिंदुओं ने राज्य छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि, 'TMC का शेख सूफियान राज्य में चुनाव बाद की हिंसा के लिए जिम्मेदार है, उसी ने महिलाओं पर भी जुल्म किए। बंगाल में जम्मू-कश्मीर से बुरे हालात हैं। हिंदू खतरे में हैं। हिंसा ली वजह से 1 लाख से अधिक हिंदू राज्य से पलायन कर चुके हैं। राज्य में घुसपैठिए घुस आए हैं, जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।'
शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री अठावले ने सिखाई इंग्लिश, बताया क्या होती है Budget की स्पेलिंग
बंगाल हिंसा के 5 मामलों में ममता के चुनावी एजेंट पर FIR, हत्या और बलात्कार की कोशिश तक के आरोप
MCD के तीनों नगर निगमों में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव, शुरू हुई तैयारियां