भोपाल: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के बाद अब बंगले को लेकर युद्ध शुरू हो गया है. दरअसल, कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को रहने के लिए बंगले चाहिए, लेकिन बंगले पहले की शिवराज सरकार के मंत्रियों और कुछ दिग्गज नेताओं के पास हैं. ऐसे में नई सरकार के गृह विभाग ने नेताओं को बंगला खाली करने का नोटिस दिया है, लेकिन बंगला खाली करने में कई लोग इसके लिए आनाकानी कर रहे है.
कैलिफोर्निया : भीड़ पर हुई गोलीबारी में तीन की मौत, चार घायल
बताया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार के मंत्री फिलहाल विश्राम गृह से काम चला रहे हैं, वहीं कुछ विधायक अपने पुराने और छोटे सरकारी आवास में अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वैसे भी सरकार किसी की भी हो वीआईपी जगह का बंगला हमेशा से ही नेताओं के टारगेट पर रहता है.
बिना स्वीकृति सीमा पर दीवार बनाने के लिए यह कदम उठा सकते है ट्रंप
जिसकी सरकार होती है, उस पार्टी के दिग्गज नेता को आवश्यकता हो या ना हो, लेकिन उनकी पसंद वाला बंगला जरूर चाहिए होता है. अब कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को ऐसे लोकेशन वाले बंगले की आवश्यकता है. आपको बता दें कि चार इमली, 74 बंगले और 45 बंगले श्यामला हिल्स की प्राइम लोकेशन्स में ये वीआईपी बंगले स्थित हैं. गृह मंत्रालय ने इन बंगलों का आवंटन तो कर दिया है, लेकिन अभी तक इन्हे खाली नहीं कराया जा सका है.
खबरें और भी:-
भाजपा नेता ने ममता को बताया पीएम पद का दावेदार, पार्टी में मचा हड़कंप
मोदी लहर अब भी बरक़रार, पूर्वोत्तर भारत में जीतेंगे सभी सीटें - अमित शाह