नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। इस लिस्ट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात के दौरान तय किया गया। इस बैठक में चुनाव के लिए 150 उम्मीदवारों के नामों को चुना गया है। सूत्रों ने बताया कि जो भी नाम तय किए गए हैं, उन्हें सीईसी में रखा जाएगा और सीईसी की मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
चुनाव से पहले मध्यप्रदेश भाजपा में हडकंप, शिवराज सिंह चौहान को मंत्री ने लिखा खुला पत्र
सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के तहत आने वाली बुधनी सीट से इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारने का फैसला किया गया है। बुधनी बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है और शिवराज सिंह चौहान यहां से लगातार जीतते रहे हैं। हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल की गोविंदपुरा सीट से किसे उतारा जाए, इस पर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है।
मध्य प्रदेश चुनाव: बीजेपी के गढ़ मालवा-निमाड़ को तोड़ने की जुगत में कांग्रेस
ये हैं संभावित उम्मीदवारों के नाम
बुधनी - शिवराज सिंह चौहान
दतिया - नरोत्तम मिश्रा
शिवपुरी - यशोधरा राजे सिंधिया
ग्वालियर(दक्षिण) - नारायण सिंह कुशवाह
दमोह - जयंत मलैया
ग्वालियर - जयभान सिंह पवैया
रीवा- राजेंद्र शुक्ला
खुरई - भूपेंद्र सिंह
रेहली - गोपाल भार्गव
भोजपुर - सुरेंद्र पटवा
विजयराघवगढ़ - संजय पाठक
भोपाल (नरेला) - विश्वास सारंग
भोपाल (दक्षिण पश्चिम) - उमाशंकर गुप्ता
महू - कैलाश विजयवर्गीय
हाटपिपल्या - दीपक जोशी
मंदसौर - यशपाल सिंह सिसोदिया
गोहद - लालसिंह आर्य
बमोरी - केएल अग्रवाल
निवाड़ी - अनिल जैन
भोपाल(हुजूर) - रामेश्वर शर्मा
बुरहानपुर - अर्चना चिटनीस
सिलवानी - रामपाल सिंह
मानपुर - मीना सिंह
भिंड - चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी
जतारा - हरिशंकर खटीक
जैतपुर - जयसिंह मरावी
कोतमा - दिलीप जायसवाल
अनूपपुर - रामलाल रौतेल
पनागर - इंदू तिवारी
शहपुर - ओमप्रकाश धुर्वे
नरसिंहपुर - जालम सिंह पटेल
अमरवाड़ा - उत्तम ठाकुर
बैतूल - हेमंत खंडेलवाल
सारंगपुर - कुंवरजी कोठार
देवास - गायत्री राजे पंवार
सेंधवा - अंतर सिंह आर्य
अलीराजपुर - नागर सिंह चौहान
राजगढ़ - अमरसिंह यादव
पेटलावद - निर्मला भूरिया
मनावर - रंजना बघेल
देपालपुर - मनोज पटेल
इंदौर दो - रमेश मेंदोला
सांवेर - राजेश सोनकर
नागदा-खाचरौद - दिलीप सिंह शेखावत
मल्हारगढ़ - जगदीश देवड़ा
नीमच - दिलीप सिंह परिहार
इंदौर एक - सुदर्शन गुप्ता
इंदौर तीन - ऊषा ठाकुर
बीना - महेश राय
राऊ - जीतू जिराती
कई सीटों पर दो नाम
बैठक में कुछ सीटों पर दो प्रत्याशियों के नामों को लेकर संशय अभी बना हुआ है। इन सीटों पर फिलहाल दो नामों को तरजीह दी गई है। सूत्रों ने बताया कि सीईसी में किसी एक के नाम पर सहमति बनने के बाद यहां उम्मीदवार तय किया जाएगा। दो प्रत्याशियों वाली इन सीटों में इंदौर चार, अटेर, करेरा, खरगापुर, चांदला, आलोट, गोविंदपुरा, बिजावर, मलहरा शामिल हैं।
चुनावी अपडेट
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, जानिए किस-किस को मिला टिकट
मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, आपस में ही भिड़े दिग्विजय और सिंधिया
आईबी की रिपोर्ट ने बढ़ाई भाजपा नेताओं की परेशानी