लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम केयर्स फंड को जनता केयर फंड बनाने की डिमांड की है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टेलीविज़न लगवाकर अरबों का प्रचार फंड खर्च करने वाली तत्कालीन सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-अध्यापकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए इंतजाम करने का फंड नहीं है।
चुनावी रैली के लिए लाखों LED TV लगवाकर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करनेवाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है. भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे. pic.twitter.com/ZoHhm1Pex9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020
साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए तथा भारत के भविष्य की चिंता करे। वही अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करने की फोटो भी लगाई है। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों में फ्री लैपटॉप बाँटने का अवश्य जिक्र करते हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने COVID-19 के इस दौर में विद्यालय खोलने का भी विरोध किया है। इसी के साथ अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी है।
वही दूसरी तरफ राज्य के प्रयागराज में COVID-19 ने सोमवार को फिर हमला तेज कर दिया, चौबीस घंटों के दौरान 335 और लोग महामारी की चपेट में आ गए। रविवार को 272 लोग संक्रमित मिले थे, वहीं 324 लोगों ने COVID-19 को मात दे दी। विभिन्न अस्पतालों से 41 कोविड संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 280 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया। सीएमओ मेजर डॉ। जीएस बाजपेयी के मुताबिक सोमवार को 335 नए कोविड संक्रमितों के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3433 हो गई है। जिले में अब तक 17017 लोग COVID-19 संक्रमित हो चुके हैं।
निकोल ने साझा की अपनी ये अद्भुत तस्वीर