शिवराज कैबिनेट के विस्तार से नाखुश हैं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक, कहा- 'फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते'

शिवराज कैबिनेट के विस्तार से नाखुश हैं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक, कहा- 'फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बीते रविवार को हुआ है। शिवराज कैबिनेट के विस्तार के बाद अब कुछ नेताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है। बीते रविवार को हुए शिवराज कैबिनेट के विस्तार में महाकौशल क्षेत्र के विधायकों की अनदेखी को लेकर पूर्व मंत्री और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने कुछ ट्वीट्स किये हैं और अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'महाकौशल अब उड़ नहीं सकता। फड़फड़ा सकता है! मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है। ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा बीजेपी विधायक मंत्री है। सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा बीजेपी विधायक मंत्री है।'

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में वह लिखते हैं, 'महाकौशल के 13 बीजेपी विधायकों में से एक और रीवा संभाग के 18 विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते। महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा। खुशामद करते रहना होगा। बधाई।'

जी दरअसल, शिवराज कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों को जगह मिली है और शायद इसी वजह से सत्ताधारी दल के सामने अपने विधायकों को जगह ना दे पाने की दुविधा है। शिवराज कैबिनेट में इस समय सिंधिया समर्थक कुल 11 मंत्री हैं और अब कांग्रेस यह आरोप लगा रही है कि जिस तरह शिवराज कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा है, उससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी में अब उसके अपने ही नेताओं के लिए कोई जगह नहीं बची है।

'किसान' फिल्म में नजर आएँगे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा

शादी के बाद साड़ी पहनकर नेहा पेंडसे ने करवाया खूबसूरत फोटोशूट

केंद्र पर बरसे राहुल और प्रियंका, कहा- किसानों के साथ हो रहा 'क्रूरता' का व्यवहार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -