'BJP विधायक ने घर बुलाकर लातों से मारा', सीओ ने दर्ज करवाई FIR

'BJP विधायक ने घर बुलाकर लातों से मारा', सीओ ने दर्ज करवाई FIR
Share:

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बीजेपी MLA राजू कुमार सिंह ‘राजू’ पर पारू के सीओ अनिल भूषण ने घर बुलाकर मारपीट करने का इल्जाम लगाया है। सीओ का आरोप है कि MLA ने अपने घर बाड़ादाउद गांव बुलाकर लात से मारकर नीचे गिरा दिया एवं जातिगत रूप से अपमानित किया। सीओ ने पारू थाने में MLA पर FIR कराई है। MLA राजू कुमार सिंह, पारू प्रमुख पति विजय पासवान, अंचल के डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार सिंह को नामजद एवं 70 अज्ञात को अपराधी किया गया है।

सीओ ने बताया कि 11 अप्रैल की दोपहर MLA ने कॉल कर घर आने को कहा। वह राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक चंद्रदीप कुमार के साथ MLA के घर पहुंचे। पहुंचते ही विधायक ने गाली-गलौज आरम्भ कर दी तथा मारने की धमकी दी। MLA ने कहा कि उनके संबंधी अंचल के डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार को काम से क्यों हटवाया? इसके खिलाफ कलेक्टर को पत्र क्यों भेजा? इस बीच MLA ने लात मारकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया। उन्होंने चंद्रदीप को भी मारा। उधर, MLA ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विपक्षी गुट की राजनीति एवं बहकावे में सीओ ने गलत FIR कराई है। 

तत्पश्चात, साहेबगंज MLA राजू कुमार सिंह ने दाखिल-खारिज में गड़बड़ी करने का इल्जाम लगाते हुए पारू सीओ अनिल भूषण व प्रभारी राजस्व अधिकारी चंद्रदीप कुमार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। MLA ने आरोप लगाया कि विभाग की तरफ से कर्मी द्वारा दाखिल-खारिज पर रोक लगा दी गई है। सीओ ने चिट्ठी जारी करते हुए कर्मी को हल्का आवंटित कर दिया। इसमें अवैध उगाही की गई। छपरा आस निवासी वीरा राम के नाम वासगीत पर्चा निर्गत है। जिस जमीन को शैलेश ठाकुर, जीतेंद्र ठाकुर व नवीन ठाकुर के नाम कर दिया गया। दाखिल-खारिज के चलते कर्मी ने जमाबंदी रैयत के संबंध में पुत्र दर्शाया। इसी प्रकार दाखिल-खारिज के कई मामलों में गड़बड़ी की गई। MLA ने मामले की उच्चस्तरीय जांच एवं दोनों अफसरों को पारू अंचल से हटाने की मांग की गई है। दूसरी तरफ 15 अप्रैल की दिनांक में दर्ज इस FIR की तहकीकात साहेबगंज एसडीपीओ कुमार चंदन ने आरम्भ कर दी है। प्रभारी अचंल निरीक्षक का बयान लिया गया है।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बेरोजगारी और अत्याचार में प्रदेश को बताया नंबर वन

'कमलनाथ ने बहुत सारी योजनाएं बंद कर दी थीं, हम तो हवाई जहाज से तीर्थ करा रहे हैं', CM शिवराज

दो साल जेल की सजा पर नहीं लगी रोक, कोर्ट ने ख़ारिज की राहुल गांधी की याचिका

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -