मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी दल मैदान में आ गए है. जिसमे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपने गठबंधन के रूप में उत्तर प्रदेश को जितना चाहती है. वही भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी पूरा जोर लगाया जा रहा है ऐसे में हर जगह से भावी उम्मीदवार उतारे जा रहे है.
मेरठ सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेयी को उतारा गया है, जिस पर पार्टी को पूरा भरोसा है. बीजेपी के मौजूदा विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेयी इस सीट से पुन: पार्टी के उम्मीदवार है. वे वर्ष 1989, 1996, 2002 और 2012 में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है.
बीजेपी विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने विधानसभा चुनाव के उपर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए किया गया बेमेल गठबंधन है. जिसे वह सफल नही हो सकेगी. गठबंधन अपने आप में उनकी (कांग्रेस और सपा) की कमजोरी को दर्शाता है. कांग्रेस ने ‘27 साल, उत्तर प्रदेश बेहाल’ के नारे के साथ चुनाव अभियान शुरू किया था जो जिसका अब कही भी जिक्र नही है.
शिवपाल बनाएँगे नई पार्टी, जसवंत नगर से भरा नामांकन
मायावती के खिलाफ लगाई याचिका SC ने की खारिज
कश्मीरी पंडितों की तरह करना पड़ सकता है पलायन
यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के आसार