नैनीताल : विवादित बयान और बीजेपी विधायक का चोली-दामन का साथ है. सत्ता में होने का पूरा पूरा फायदा उठाते हुए अब बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने विवादित बयान दिया है. उत्तराखंड में नैनीताल के रामनगर के पास स्थित गर्जिया मंदिर में सिख सब इन्स्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए गुस्साई भीड़ के हाथों से एक मुसलमान की जान बचाई थी. उसी मंदिर का दौरा करने जब रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे तो घटना का जिक्र करते हुए ठुकराल ने कहा, 'कुछ बाहरी लोग यहां आकर हिंदुओं के पूजास्थल अपवित्र करते हैं. जब हम लोग मस्जिद नहीं जाते हैं तो फिर क्यों वे लोग मंदिरों में आते हैं? आखिर उनका ऐसा करने का मकसद क्या है?'
इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा, 'यदि मंदिरों की हालत में सुधार नहीं होता है तो हिंदू सेना हालात को नियंत्रित करेगी. जो लोग धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के जरिए हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचा रहे हैं, उन्हें हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हाल ही में राजकुमार ठुकराल अपने आवास पर दो दलित महिलाओं को थप्पड़ मारने को लेकर बेहद चर्चा में आए थे. साथ ही टोल प्लाजा पर भी ठुकराल और उनके समर्थकों ने कथित रूप से बदतमीजी की थी.
साथ ही ठुकराल ने अधिकारियों को भी चेतावनी भरे लहजों में कहा, 'यदि पुलिस और स्थानीय प्रशासन नींद से नहीं जगा तो हिंदू योद्धाओं के पास कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.' हैरानी की बात यह है कि जब जिला अधिकारियों से विधायक के विवादित बोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया.
बता दें कि 22 मई को हिंदूवादी संगठनों ने काशीपुर के तीन युवकों को एक हिंदू युवती के साथ पकड़ा था. इनमें से दो युवक दूसरे समुदाय से थे. गर्जिया मंदिर में प्रवेश से भड़के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का गुस्सा दूसरे समुदाय के दो युवकों पर फूट पड़ा था. युवती को खरीखोटी सुनाते हुए कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों के साथ गालीगलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रामनगर कोतवाली के एसआई गगनदीप ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं से युवक को बचा लिया.
एयर होस्टेस से छेड़खानी: बीजेपी विधायक के बेटो का गिरफ्तारी वारंट जारी
दाऊद का गुर्गा दे रहा है, भाजपा विधायकों को धमकी
भाजपा विधायक ने कहा- मोदी सरकार के 4 साल रहे ऐतिहासिक