अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में स्वास्थ मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व सिवनी मालवा क्षेत्र से भाजपा विधायक सरताज सिंह ने वर्तमान मप्र प्रशासन को अब तक का सबसे भ्रष्ट प्रशासन बताते हुए कहा कि जब उनकी ही फाइल पास करने के लिए कमीशन माँगा जा रहा है तो आम जनता का क्या होगा. “मैं बीमार पड़ गया, आईसीयू में रहा, फिर जब बाहर आकर मैंने अपने ईलाज का बिल रिइम्बर्स करवाना चाहा तो मुझसे ही कमीशन मांग लिया गया. जब मुझसे ही कमीशन माँगा जा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है”
भाजपा विधायक सरताज सिंह ने कहा, “यदि सरकार जनता को खुशहाली न दे सके, नौजवानों को रोजगार न दे सके तो ऐसी सरकार के बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. हमारे देश में किसी भी चीज की कमी नहीं है. हमारे पास इतने प्राकृतिक संसाधन हैं कि अगर हम चाहें तो अमेरिका और यूरोप तक को पछाड़ सकते हैं लेकिन हमारे पास नेतृत्व की कमी है. आज पूरा सिस्टम बिगड़ा हुआ है. ”
भाजपा के ही इतने वरिष्ठ नेता द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप गंभीर चिंता का विषय है. यह आरोप निश्चित ही प्रदेश सरकार के विकास के खोखले दावों कि पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं.
कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कुल 54 मामले में जांच
यूपी में माया-अखिलेश के साथ का सच
नतीजों पर राहुल का पहला ट्वीट तीन दिन बाद