जिसने स्कॉर्पियो से मचाया था आतंक उसी बेटे से परेशान हुए BJP विधायक, बोले- 'मैं खुद दे चुका हूँ पुलिस जैसी थर्ड डिग्री...'

जिसने स्कॉर्पियो से मचाया था आतंक उसी बेटे से परेशान हुए BJP विधायक, बोले- 'मैं खुद दे चुका हूँ पुलिस जैसी थर्ड डिग्री...'
Share:

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास करने वाले MLA के बेटे को हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। अब स्वयं भाजपा MLA प्रीतम लोधी ने भी अपने बदमाश बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पिछोर से भाजपा MLA प्रीतम लोधी ने कहा, ''अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई रिश्ता नहीं होता। अपराधी तो अपराधी ही होता है। मेरे लड़के ने अपराध किया है। मैंने स्वयं फरियादी से बोलकर मुकदमा दर्ज कराया। उसे गिरफ्तार कराया। एसपी साहब से स्वयं बात की। मैंने कहा कि अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर सख्त से सख्त धाराएं लगाई जाएं तथा सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी साहब इस बात के गवाह हैं। 

अपराध कोई भी करे, प्रीतम लोधी उसके खिलाफ रहेगा। चाहे रिश्तेदार हो, बेटा हो। मैं तो शुरू से अत्याचार के विरोध में रहा हूं। गरीबों के सेवा में रहा हूं। मैं तो यही करूंगा। आप पता कर लीजिए थाने के टीआई से।।।हमने स्वयं आरोपी बेटे को थाने ले जाकर सौंपा। यही नहीं, पुलिस जो थर्ड डिग्री का उपयोग करती है, उसका हमने भी किया। हमने तय किया कि घर में अपराधी को नहीं रहने देंगे। यदि अपराध किया तो बख्शेंगे नहीं। लोगों को भले ही नहीं पता हो, मगर पुलिस प्रशासन को मालूम है कि हमने इस मामले में अपराधी का साथ दिया या फिर फरियादी का साथ दिया। हमने फरियादी का साथ दिया।''

भाजपा MLA का दावा है कि उन्होंने ही अपने पड़ोसी को पुरानी छावनी थाने ले जाकर अपेन बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई तथा उसे जेल भिजवाया। आपको बता दें कि प्रीतम लोधी ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जलालपुर गांव के निवासी हैं तथा शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से पहली बार MLA बने हैं। 

जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, सेना ने घेरा पूरा इलाका

'800 साल पुरानी है हाजी मलंग दरगाह और वहां कोई मंदिर नहीं है', ट्रस्ट के चेयरमैन नासिर खान का दावा

'नेहरू परिवार के बेटे हैं राहुल, लोग उन्हें देखने इकट्ठे हो जाएंगे, लेकिन...', कांग्रेस की आगामी यात्रा पर बदरुद्दीन अजमल का तंज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -