बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व भारतीय जनता पार्टी के सांसद हम बात कर रहे है अभिनेता परेश रावल के बारे में जो के अभी कुछ समय पहले ही अरुंधति रॉय पर दिए गए अपने बयान के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे. जी हाँ बता दे की अभी कुछ समय पहले ही परेश रावल ने अपने बयान में लेखिका अरुंधति रॉय के बारे में ट्वीट करके कहा था कि, “सेना की जीप से एक पत्थरबाज को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधा जाना चाहिए.”
सांसद के इस ट्वीट के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया था. जिसके बाद परेश के इस बयान पर काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. परन्तु अब सुनने में आया है कि इस मामले के गर्माने के बाद अब परेश रावल ने अपने उस ट्वीट को हटा दिया है.
जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना की जीप से कश्मीरी पत्थरबाज के बजाय लेखिका अरुंधति रॉय को बांधा जाना चाहिए. बता दे कि, पूर्व में पत्थरबाजों के हमले से निपटने के लिए पिछले दिनों सेना ने एक कश्मीरी युवक को जीप के बोनट से बांधकर उसे मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर काफी हो हंगामा हुआ.