'मोदी सरकार नाकाम रही': सुब्रमण्यम स्वामी

'मोदी सरकार नाकाम रही': सुब्रमण्यम स्वामी
Share:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज यानी गुरुवार को एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने एक बार फिर से अपनी ही सरकार से तीखे सवाल कर डाले हैं। जी दरअसल उन्होंने कहा है कि 'यह शासन के लगभग हर पहलू में विफल रही है।' आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात के ठीक एक दिन बाद आया है।

जी दरअसल आज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक बयान देते हुए कहा कि, 'मोदी सरकार इकोनॉमी, सीमा सुरक्षा, विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर नाकाम रही है।' इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के रुख को भी ‘असफलता’ बताया। केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पेगासस डेटा सुरक्षा उल्लंघन के लिए केंद्र को भी दोषी ठहराया। जी दरअसल आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने बयान देते हुए कहा, 'मौजूदा सरकार के तहत कश्मीर ‘उदास’ की स्थिति में है।'

इसी के साथ उन्होंने पूछा कि इन विफलताओं की जिम्मेदारी किसकी है। आप सभी को बता दें कि इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते कल बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ की और उनकी तुलना जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव जैसे राजनीतिक दिग्गजों से की। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, 'इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है। भारतीय राजनीति में यह एक दुर्लभ गुण है।'

'अतरंगी रे' का ट्रेलर शेयर करने में अक्षय कुमार से हुई बड़ी गलती, लोगों सुना रहे खरी-खोटी

रॉयल वेडिंग से पहले ये बड़ा काम करेंगे विक्की-कैटरीना

मार्गशीर्ष मास के गुरुवार का है बहुत ही महत्व, जरूर करें ये काम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -