पीएम की योजनाओं को पूरा करने में चौपाल' की महत्वपूर्ण भूमिका

पीएम की योजनाओं को पूरा करने में चौपाल' की महत्वपूर्ण भूमिका
Share:

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार यानी 21 दिसंबर 2019 को दिल्‍ली में सौवां चौपाल आयोजन कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. जंहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाई. वहीं उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गिनाया और इन्‍हें पूरा करने में ‘चौपाल’ के योगदान की सराहना भी की. उन्‍होंने कहा, ‘वर्ष 2014 में जब मोदी जी ने सत्ता संभाली थी तब बैंक के खाताधारकों की संख्या सिर्फ पौने तीन करोड़ थी. प्रधानमंत्री जी ने जनधन योजना चलाई, उसके बाद बैंक के खाताधारकों की संख्या 38 करोड़ हो गई है और आज जनधन खाताधारकों के 90 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं.’

जब इस बारें में जेपी नड्डा से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि  ‘चौपाल की प्रेरणा हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से लेते रहे हैं. हमें मालूम है कि आरएसएस के माध्यम से सामाजिक आयाम को बढ़ाने का काम सभी स्वयं सेवकों ने अपने जीवन में किया है.’

वहीं इस बात का पता चला है कि उन्‍होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जिसका अर्थ है कि भारत की लगभग 20 फीसद आबादी इन योजनाओं में शामिल हो चुकी है. जंहा हमारी सरकार ने छोटे व्यवसायियों के लिए पेशन योजना शुरू की गई है. पीएम किसान सम्मान योजना के तरह किसानों को हर साल 6000 रुपये देने की भी योजना बनाई है. सरकार द्वारा, जो लोग बैंकों के दायरे में नहीं थे, उन्हें बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया है.

CAA: कांग्रेस के हाईकमान पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- खाली बयानबाज़ी से कुछ नहीं होता

अमेरिकी संसद ने नियमों में किया बड़ा परिवर्तन, तंबाकू उत्‍पादों नही खरीद पाएंगे 18 साल के युवा

रूस और चीन के भय से अमेरिका भविष्‍य में बनाने वाला है स्‍पेस वार सेना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -