मुम्बई : आठ मार्च होने वाले चुनाव में शिवसेना के मेयर पद के उम्मीदवार का रास्ता साफ़ हो गया है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एलान किया कि बीजेपी आठ मार्च को होने वाले मेयर पद का चुनाव नही लड़ेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने यह फैसला अपनी सरकार को स्थिर बनाए रखने के लिए किया है इसे समर्पण नहीं माना जाना चाहिए. उन्होंने मीडिया को बताया कि, मुंबई की जनता ने बीजेपी के लिए भरपूर मतदान किया, क्योंकि उन्हें निगम प्रशासन में पारदर्शिता के हमारे एजेंडे पर भरोसा है.
उसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बीजेपी उप मेयर पद के लिए भी चुनाव नहीं लड़ेगी साथ ही स्थाई, सुधार, शिक्षा समितियों तथा बेस्ट समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव नहीं लड़ेगी. आगे फडणवीस ने कहा मुंबई के मेयर के मुद्दे का मेरी सरकार की स्थिरता से कोई लेनादेना नहीं है. यह स्थिर है. शुक्रवार को शिवसेना के मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में भाग लिया और हम अनेक मुद्दों पर सहमत थे.
लोढा समिति की सिफारिशों पर काम करेगी BCCI : विनोद राय
आज अटारी बॉर्डर पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा
गांव के स्कूल में बने गांव के ही केन्द्राध्यक्ष